Underarm Hair Removal: Mistakes to avoid: अंडरआर्म से बाल हटाते वक्त ना करें ये गलतियाँ | Boldsky

2018-04-27 26

Underarms removal must be nightmare for any girl. There are so many other problems that appears with other annoying problems like, cut, blackness, itchy skin, dry skin, bumpiness etc... In today's vidoe we will discuss the mistakes that we sould avoid while removing underarms hair. Watch the video to know more.

बॉडी के अनचाहे बालों को हटाने के लिए हम अक्सर शेविंग या वैक्सिंग कराते हैं. कई बार ऐसा भी होता है की शेविंग या वैक्सिंग हम घर पर खुद ही ट्राय करने बैठ जाते हैं। पर सही जानकारी न होने की वजह से हम कईं बार अनजाने में गलतियाँ कर बैठते हैं।अगर आप भी घर पर ही वैक्सिंग या शेविंग करके अंडरआर्म के अनचाहे बालों को हटाती हैं, तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें. इससे ना सिर्फ आपको इन्हें अच्छी तरह हटाने में आसानी होगी, बल्कि किसी तरह के रैशेज़ से भी राहत मिलेगी.